टीवी शो 'आपके आ जाने से' में अजीब सी चीजें हो रही हैं. पूरी सोसायटी में वेदिका के खिलाफ नारे लग रहे है. लोग नहीं चाहते कि वेदिका अब इस सोसायटी में रहे. बात जब बिगड़ने लगी तब तक वेदिका की मम्मी जी भी यहां पहुंचीं और फिर सोसायटी की औरतों ने दादी और वेदिका को फ़ोन में विडियो दिखाया. इसे देखकर दोनों के होश उड़ गए. ये आर्या का एमएमएस था. ये काम निधि का था, लेकिन वेदिका का सारा गुस्सा उतरा साहिल पर. वेदिका ने गुस्से में साहिल को थप्पड़ जड़ दिया. क्या साहिल, वेदिका को इस बार समझा पाएगा?from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2rK5QKK
No comments:
Post a Comment