रोज किसी भी तरीके से ईश्वर की आराधना मन में शांति लाती है. हर धर्म में पूजा-पाठ के अलग-अलग तरीके हैं. इन्हें सही तरीके से प्रतिदिन दोहराया जाए तो पूजा का प्रभाव बढ़ जाता है. वहीं पूजा के दौरान कुछ मामूली लापरवाहियां भारी पड़ सकती हैं. इससे शुभ-फल मिलता तो दूर, कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि ग्रहदोष लगना. पूजा के दौरान ये गलतियां अक्सर किसी से भी हो जाती हैं. जानें, पूजा के वक्त या उसकी सामग्री जुटाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.from Latest News कल्चर News18 हिंदी https://ift.tt/2Oz5Bed
No comments:
Post a Comment