बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. कभी हो जाती है तकरार तो कभी दुश्मन भी बन जाते हैं दोस्त. अब इन्हें सीधे-सीधे दुश्मन कहना तो ज्यादा ठीक नहीं होगा. लेकिन कुछ खास दोस्ती भी नहीं थी. यहां हम रोमिल-निर्मल और दीपिका की बात कर रहे हैं. इन तीनों को साथ में काल कोठरी भेजा गया था. काल कोठरी में जाते वक्त तो बातचीत अच्छी नहीं थी लेकिन निकलते-निकलते दीपिका और रोमिल में दोस्ती हो गई. अब इसी दोस्ती को देखकर हैरान हो रही हैं नेहा और सृष्टि, देखें कैसे की दीपिका कक्कड़ की खिंचाई.from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2QiZls7
No comments:
Post a Comment