टीवी शो 'आपके आ जाने से' में गोयनका परिवार में खुशियाँ आने वाली हैं. दरअसल शो की जान नायरा मां बनने वाली हैं. जिसकी ख़ुशी में घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. घर में नायर की गोद भराई की तैयारियां चल रही हैं. सभी लोग साथ में नाच रहे हैं और नायर को झूला झुला रहे हैं. वहीं इस जश्न को और भी खास बनाने के लिए सभी ने ख़ास ड्रेस पहनी हुई है जहां लड़कियों ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है वहीं घर में सभी लड़के ब्लू ड्रेस में नज़र आए. ख़ास बात ये थी कि नायर को आज ख़ुद कार्तिक ने अपने हाथों से सजाया है. देखिए ये वीडियो...from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी http://bit.ly/2QoKETZ
No comments:
Post a Comment