इन दिनों टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'इश्कबाज' में जबरदस्त ट्विस्ट का दौर चल रहा है. शिवांश पर वरुण के कत्ल का आरोप लगा है. हालत ये है कि शिवांश के साथ अब कोई खड़ा नहीं है..यहां तक कि नानी मां ने भी आकर शिवांश को खरी खोटी सुना दी. उनके साथ अगर कोई है तो सिर्फ उनके फैंस जो पुलिस स्टेशन के बाहर नारे लगा कर रहे और शिवांश को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच गिरफ्तार कर लाए गए शिवांश से मिलने पहुंच गए साहिल. पुलिस स्टेशन में शिवांश ने साहिल को सारी सच्चाई बता डाली. शिवांश बताता है कि उसे खतरनाक बीमारी है जिसके चलते वो बस कुछ दिनों के लिए ही जिंदा रहेगा. कत्ल राधिरका ने किया और इल्जाम शिवांश ने अपने सिर ले लिया. पुलिस को भी शक हो चुका है. अब देखना होगा कि अब शिवांश का क्या होगा.from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2GMIQnB
No comments:
Post a Comment