टीवी के सबसे लोकप्रीय सीरियल में से एक ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ में सब पर चढ़ा है वैलेंटाइन डे का खुमार वो भी बॉलीवुड अंदाज में. आने वाले एपिसोड में लगने वाला है रोमांस और सस्पेंस का तड़का. अक्षत ने अपने घर पर वैलेंटाइन डे पर पार्टी रखी है जिसमें गुड्डन और अक्षत ‘ये जवानी है दीवानी’ के दीपिका और रणबीर की तरह सजे हैं. इस मौके पर अक्षत ने गुड्डन को खूबसूरत सा नेकलेस जरूर दिया है लेकिन पार्टी अपनी पहली पत्नी अक्षरा की याद में रखी है. इस पार्टी में जहां सब रोमांस में मग्न हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ खुफिया भी चल रहा है. जिसका शक गुड्डन को तब हुआ जब उसने अक्षत के मैनेजर विजय के हाथ पर खून देखा. जैसे ही वो उससे कुछ पूछती वैसे ही अक्षत आकर गुड्डन को ले जाता है. अब ये सस्पेंस क्या है वो तो आने वाले एपिसोड में ही पचा चलेगा..from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी http://bit.ly/2ByRulc
No comments:
Post a Comment