WhatsApp ने पिछले महीने फरवरी में कमाल का सिक्योरिटी फीचर ‘Touch ID/Face Unlock’ पेश किया था. इस नए ऑथेंटिकेशन फीचर(unlock) के आने से वॉट्सऐप यूज़र्स अपनी चैट को और सिक्योर बना सकते हैं. WhatsApp फेस आईडी और टच आईडी दोनों को अपने ऐप में इंटीग्रेट किया गया है. WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में जल्द ही Require TouchID नाम का नया ऑप्शन है. वैसे तो इस फीचर को आए हुए एक महीना हो गया है, मगर अभी भी कई ऐसे यूज़र्स हैं जिन्हें नहीं पता कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करना है और कैसे काम करेगा ये फीचर...from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/2Hu5BMk
No comments:
Post a Comment